अरबपति है 4 साल की बच्ची, 1 करोड़ के घोड़े पर करती है सवारी, डिज़ाइनर बैग्स का है बड़ा कलेक्शन!
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जो अरबपति बनने के ख्वाब नहीं देखता हो। हालांकि इस ख्वाब को पूरा करने में उनकी पूरी की पूरी ज़िंदगी खप जाती है। इसके बाद भी शायद कभी आप इतना नहीं कमा पाएंगे कि बैंक में अरबों रुपये हों या फिर आप उस पर ऐश कर सकें। हालांकि एक 4 साल की बच्ची छोटी सी उम्र में वो सब कुछ एंजॉय कर रही है, जो लोग नहीं कर पाते।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 4 साल की इस बच्ची का नाम इवाना है और वो इस उम्र में न सिर्फ बेहतरीन बॉलरूम डांसर है, बल्कि घुड़सवारी में भी महारत हासिल कर चुकी है। उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिससे उसे जमकर कमाई होती है। अरबपति मां-बाप की बेटी इवाना को हॉर्स राइडिंग और गाड़ियों का भी शौक है और इस उम्र में ही उसके पास मिनी लैंबोर्गिनी कार भी है।
बेतहाशा पैसे खर्च करती है लड़की
इवाना के माता-पिता का कहना है उसके घुड़सवारी के शौक पर 5000 पाउंड यानि 5 लाख का खर्च हर महीने किया जाता है। उन्होंने बच्ची के घोड़े पर 1 लाख पाउंड यानि करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं। इसके अलावा बच्ची मिनी लैंबोर्गिनी भी ड्राइव करती है और इससे जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया इवाना के पैरेंट्स शेयर करते हैं। आप अगर इतने पर ही हैरान हो रहे हैं तो आपके लिए ये भी जान लीजिए कि बच्ची के लिए घर पर ही 1 करोड़ रुपये का चिड़ियाघर खरीदकर लाया गया है। उसके जो पेट्स हैं, उनके लिए पर्सनल कमरे दिए गए हैं।
बिगड़ रहे हैं बच्चे
इवाना की स्किन अभी पूरी तरह विकसित भी नहीं हुई होगी लेकिन उसके पास 2 लाख रुपये का स्किनकेयर कलेक्शन भी है। उसके पास डिज़ाइनर हैंडबैग्स की पूरी लाइन है, जबकि उसे और उसके 5 साल के भाई को घर पर ही स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट, प्लेरूम और ग्रांड पियानो समेत तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। हालांकि बच्चों के दान करते हुए भी वीडियो बनाकर उनके माता-पिता पोस्ट करते हैं, लेकिन लोग इससे खास प्रभावित नहीं हो रहे हैं। वे इसे दिखावा करार दे रहे हैं।
Sources:News18
टिप्पणियाँ