थाने से बेची जा रही थी शराब,रंगेहाथों पकड़े गए थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी



बिहार के हाजीपुर से शराब तस्करी का हैरान कर देने वाला माला सामने आया है। जहां शराब बेचने वाले कोई तस्कर नहीं बल्कि खुद थानेदार और सिपाही हैं। इसका खुलासा शनिवार की रात 3 बजे पटना से वैशाली के सराय थाना पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने किया। थाने के परिसर में खड़ी पिकअप में शराब लोड की जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के साथ साथ पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद सुरेश कुमार नाम का संतरी फरार हो गया। लेकिन आधे घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया गया। यह शराब मालखाने से निकाली गई थी। इस मामले पर एक्शन लेते हुए एसपी ने सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संतरी सुरेश कुमार, थाना पहरा पर उपस्थित चौकीदार रामेश्वर राम को निलंबित कर केस भी दर्ज कर लिया है। चारों पुलिसकर्मियों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही।

शराब तस्करी का बड़ा खेल का हुआ पर्दाफाश

इस संबंध में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि सराय थाना में बीते शनिवार को विभिन्न कांडों में जब्त करीब 3728।220 लीटर शराब को नष्ट किया जाना था। जिसमें करीब 2782।590 लीटर शराब को नष्ट किया गया। शेष करीब 945।630 लीटर विदेशी शराब सराय थाना के मालखाना से बरामद हुई है।

थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

इस मामले में थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संत्री ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार एवं थाना पहरा पर उपस्थित चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैची जा रही थी शराब,रंगेहाथों पकड़े गए थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर दिया गया है।

Sources:AajTak

टिप्पणियाँ