इन 6 देशों में कई दिनों तक नहीं डूबता सूरज,महीनों रहता उजाला

 


सूरज उगना और ढलना एक प्राकृत‍िक प्रक्रिया है। आमतौर पर हमें सुबह सूरज उगते और शाम को ढलते देखने की आदत है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में 6 ऐसे देश भी हैं, जहां कई दिनों तक सूरज ढलता ही नहीं। जी हां, ये हैरान कर देने वाली सच्चाई है। कुछ जगह तो ऐसी भी हैं जहां सूर्य 70 दिनों तक नहीं डूबता। 24 घंटे तो छोड़िए वहां सैकड़ों घंटे धूप की रोशनी बरकरार रहती है।

आइए जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में, और यह भी जानेंगे कि आख‍िर कैसी लाइफ जीते हैं यहां के लोग।रात और दिन दोनों प्रकृत‍ि के नियम के अनुसार होते हैं। अगर सूरज उगता है तो डूबता भी है। लेकिन नार्वे में 76 दिनों तक लगातार सूर्य चमकता रहता है। मई के महीने से जुलाई के आखिर तक यहां सूरज कभी अस्‍त नहीं होता।

यहीं के स्वालबार्ड में सूर्य 10 अप्रैल को उगता है और 23 अप्रैल तक कभी अस्त नहीं होता। इसी तरह आइसलैंड। ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड, जहां मई से लेकर जुलाई तक सूर्योदय रहता है। आप यहां घूमने का प्‍लान बना सकते हैं। इस देश में रात को भी झरने, खूबसूरत वाद‍ियां, ग्‍लेश‍ियर और जंगल का मजा ले सकते हैं।

2 महीने तक सूर्य अस्‍त नहीं होता

कनाडा का नूनावुत शहर देखने में काफी खूबसूरत है। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि यहां भी 2 महीने तक सूर्य अस्‍त नहीं होता। यहां के कुछ इलाकों में तो इतनी गर्मी रहती है कि तापमान 50 ड‍िग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। वहीं, सर्दियों के दौरान पूरा एक महिना यहां अंधेरा छाया रहता है। स्‍वीडन में भी कुछ ऐसा ही रहता है। यहां मई महीने के शुरुआत से अगस्त के आखिर तक आधी रात में सूरज डूब जाता है और 4 बजे के आसपास उगता है। स्वीडन में 6 महीने लगातार धूप बनी रहती है। यहां के लोग लंबे दिन में गोल्‍फ खेलने, मछली पकड़ने और ट्रैकिंग ट्रेल्‍स जैसी एक्‍ट‍िव‍िटी करते हैं।

सिर्फ 51 मिनट के लिए डूबता

अमेरिका के अलास्‍का में भी सूरज आधी रात में सिर्फ 51 मिनट के लिए डूबता है। मई की शुरुआत से लेकर जुलाई तक यहां सूर्य चमकता रहता है। हालांकि, नवंबर की शुरुआत से 30 दिनों तक यहां सूरज नहीं उगता। इसे पोलर नाईट के नाम से भी जाना जाता है। तमाम लोग इसका आनंद लेने के लिए जाते हैं। इसी तरह फ‍िनलैंड में 73 दिनों तक सीधी धूप निकली रहती है। लेकिन पूरा साल बिना सूरज के निकलता है। इसल‍िए यहां के लोगों का स्‍लीपिंग पैटर्न भी अलग होता है।

टिप्पणियाँ