बेटियों के सामने दरिंदा बने पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या

 


दिल्ली में पति ने दो बेटियों के सामने ही पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। मां को बचाने आई बड़ी बेटी को भी चोट लग गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, घटना दिल्ली के विजय मोहल्ला मौजपुर इलाके की है। यहां 10 सितंबर देर रात 1 बजे जाफराबाद पुलिस को घर में 32 साल की एक महिला निशा की हत्या होने की जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर निशा को गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पति साजिद को गिरफ्तार करके पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने पूरी वारदात का खुलासा किया।

कई दिनों से बेरोजगार था आरोपी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त साजिद और निशा की दो बेटियां भी वहीं मौजूद थी। उनकी बड़ी बेटी 11 साल की जबकि छोटी बेटी 7 साल की है। इस दौरान बड़ी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो उसके हाथ पर भी चोट लग गई। आरोपी पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। लेकिन, वो पिछले कुछ दिनों से बंद थी और साजिद फिलहाल बेरोजगार था।

आरोपी ने पत्नी पर किए कई वार

पुलिस ने बताया कि साजिद अपनी पत्नी निशा पर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बीती रात को भी इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। फिर साजिद ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पत्नी के गले, सीने और हाथ पर चाकू से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Sources:AajTak

टिप्पणियाँ