हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की गला घोंटकर हत्या

 


अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 44 वर्षीय एक नागा साधु की बुधवार देर रात गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान साधु राम सहारे दास (44) के रूप में की गई है जिसकी बुधवार देर रात गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि मृतक के गले पर एक गहरा निशान पाया गया। साधु की हत्या के मामले में मंदिर परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति पर शक है,जो फरार है।


Sources:Prabhashakshi samachaar

टिप्पणियाँ