योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (मंगलवार) को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखे संदेश में कहा, पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
। सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को बीमारी के चलते निधन हो गया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलायम की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, सपा कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में सपा संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे।
टिप्पणियाँ