शीतकाल के लिए कल से बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट,राज्यपाल रहेंगे मौजूद
देहरादून: चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोनों धाम के कपाट 11 अक्टूबर यानी कल दोपहर डेढ़ बजे बंद किए जाने हैं।
कपाट बंदी के मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का भी हेमकुंड साहिब पहुंचने का कार्यक्रम है। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गोविंदघाट में यह जानकारी दी।
टिप्पणियाँ