प्रोजेक्ट के लिए जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ साठ लाख की ठगी

 


देहरादून: प्रोजेक्ट के लिए जमीन दिलाने के नाम पर महिला ने एक व्यक्ति से एक करोड़ साठ लाख रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार भुक्त भोगी ने आरोप लगाया है कि रकम वापस मांगने पर महिला ने उसके साथ अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दे रही है। भुक्त भोगी की शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजपुर ने बताया कि राकेश बत्ता निवासी,19.ए महंत रोड़ लक्ष्मण चौक ने तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात अवधेश चौधरी के माध्यम से मानसी चतुर्वेदी निवासी आनंद मार्ग राजपुर रोड से हुई थी। उसने कहा कि वह विभिन्न जमीनें एकत्रित कर प्रोजेक्ट चलाने में मदद करेगी। इसके बाद महिला ने विभिन्न तिथियों में कई बार उनसे रकम ली। कहा कि उसको रकम जमीन वाले काश्तकारों को देनी है।पीड़ित ने बताया कि आरोपी महिला अभी तक उनसे एक करोड़ साठ लाख रुपये ले चुकी है।

रकम उसने न तो किसी काश्तकार को दी और न ही कोई जमीन अभी तक उन्हें दिलाई है। उन्होंने कहा कि जब वह पत्नी के साथ उसके घर पर अपनी रकम वापस लेने गया तो उसने 60 दिनों के अंदर रकम वापस करने का आश्वासन दिया। लेकिन अब वह रकम देने से मुकर गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

Popular Post