अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित

 


पौड़ी : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में  राजकीय  महाविद्यालय थलीसैंण में हमारा समय हमारे अधिकार हमारा भविष्य थीम पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यकम समन्वयक आशीष रावत द्वारा लिंग चयन, लैंगिक भेदभाव के संबंध में व अल्ट्रासाउंड केन्द्रांे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही व सम्बन्धित प्रक्रिया के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं के साथ भेदभाव को मिटाने उनकी स्थिति को बेहतर बनाने व उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लिंगानुपात को कम करने और बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में लिंगानुपात की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। समाज में बालिकाओं के साथ सामाजिक भेदभाव और सामाजिक शोषण पर विराम लगना चाहिए, जिसका बालिकायें हर रोज सामना करती हैं।

उन्होंने कहा कि समाज में महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। समाज में बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए, बालिकाओं के लिए समाज में समान शिक्षा ,मौलिक आजादी सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान व कानून भी महिलाओं को समानता और सुरक्षा का अधिकार प्रदान करता है, बेटियों के कल को बेहतर बनाने के लिए उनके आज को संवारने की जरूरत है।कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 रेनू बंसल सहित मनमोहन देवली व कॉलेज के अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ