उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से की मुलाकात
देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवभूमि उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के मध्य सम-सामयिक विषयों पर विमर्श हुआ। देहरादून पहुंचने पर उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया गया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम पीलीभीत से यहां जीटीसी हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल व गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक दुर्गेश्वर लाल, खजान दास व सविता कपूर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। देर शाम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट की।
सीएम योगी आज (शनिवार) को नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद केदारनाथ जाएंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। अगले दिन उनका बदरीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस अवसर पर गंगोत्री से लाई गई गंगाजली व धार्मिक चुनरी भेंट की। साथ ही उन्हें गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की यात्रा पर आने का उन्हें निमंत्रण दिया।
पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने योगी आदित्यनाथ को जनजातीय जौनसार बावर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक टोपी भेंट की। योगी आदित्यनाथ शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद शाम को केदारपुरी पहुंचेंगे। वह केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी देखेंगे। रविवार सुबह वह बाबा केदार के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बदरीनाथ में वह भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
टिप्पणियाँ