12 साल बाद टीम इंडिया ने बनाई फाइनल में एंट्री, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
भारत ने न्यूजीलैंड से 2019 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया । भारतीय टीम ने 2019 की कड़वी यादों को मिठास में बदलते हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में एंट्री कर ली है। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में डेरिल मिचेल के शतक बेकार गया और कीवी टीम 48.4 ओवर में 327 रन पर ही सिमट गई। आपको बता दें कि, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके। भारत ने इससे पहले 2011 वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसने श्रीलंका को खिताबी मुकाबले में हराया था।
इसके बाद 2015 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, जबकि 2019 में न्यूजीलैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो, भारत द्वारा दिए गए विशाल 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों को शमी ने पावरप्ले में आउट किया। कॉनवे 13 ओर रचिन रविंद्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 गेंद में 181 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। विलियमसन 73 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं इसके बाद टॉम लैथम बिना खाता खोले ही आउट हो गए। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स बुमराह के शिकार बने इस दौरान उन्होंने 33 गेंद में 41 रन की पारी खेली। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए विराट कोहली ने 117 रन बनाए। विराट कोहली ने इस शतक की बदौलत महान सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। विराट कोहली का ये वनडे में 50वां शतक है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए।कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 105 रन की बेहतरीन पारी खेली।
अय्यर ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए, शुबमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।वहीं भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। जहां रोहित शर्मा और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी हुई। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। वहीं अय्यर और कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए।
टिप्पणियाँ