केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने लिया राहत एवं बचाव कार्य का जायजा
देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुई सुरंग में फंसे करीब 40 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत कार्य जोरों पर है। खुद मुख्यमंत्री धामी बचाव व राहत कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि काम चल रहा है,चीजे भेज दी गई हैं।
हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे मेरी बात हुई है, हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होगा। सिलक्यारा में मजदूरों का राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सुरंग में आए मलबे में जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन के जरिए पहला पाइप डाला जा चुका है। जिसके बाद अब ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है।
टिप्पणियाँ