पंचायत विकास सूचकांक का डाटा सही तरह से तैयार करेंः मुख्य विकास अधिकारी

 


पौड़ी  : पंचायत विकास सूचकांक डाटा तैयार किये जाने को लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यशाल का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।आयोजित कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर पंचायत विकास सूचकांक का डाटा तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायत विकास सूचकांक अंतर्गत सरकार द्वारा 577 बिन्दुओं पर डाटा तैयार किया जाना है, जिसमें विभिन्न विभागों से डाटा संग्रह कर पंचायतवार डाटा तैयार किया जाना है। पंचायतवार सभी डाटा प्रखंडस्तरीय विभाग से सत्यापित कर सरकार द्वारा उपलब्ध फॉर्मेट पर ऑनलाइन किया जा जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत विकास सूचकांक की गणना एवं बेस लाइन रिपोर्ट हेतु गुणवत्तायुक्त डाटा मुख्य आधार है, जिसके लिए डाटा का एकत्रीकरण व रख-रखाव के लिए ग्राम पंचायत से राज्य स्तर पर तक सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक होगी।

कार्यशाला में पंचायत विकास सूचकांक में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को संकेतन जैसे विषयों पर गहनता से विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यशाला में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 देवेंद्र सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ