चेक गणराज्यःराजधानी प्राग के एक विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में 15 की मौत

 


चेक गणराज्य की राजधानी प्राग के एक विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर विश्वविद्यालय का एक छात्र था। इससे पहले पुलिस और चेक गणराज्य के गृह मंत्री ने कहा था कि संदिगध मारा गया और उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

अधिकारियों ने जेन पलाच चौराहे को सील कर दिया है और चार्ल्स विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की इमारत को खाली करा लिया है, जहां गोलीबारी हुई थी। अधिकारी विस्फोट की आशंका के चलते इमारत की बालकनी समेत इलाके की तलाशी में जुटे हैं।

टिप्पणियाँ