7 धाराओं से बना है ये ‘जादुई’ झरना,देखते ही दूर हो जाती है लोगों की टेंशन
नॉर्वे का सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल एक प्राकृतिक आश्चर्य है, जो यहां गाइरेंजरफियॉर्ड में स्थित है। 7 अलग-अलग धाराओं से बना ये झरना बड़ा ही ‘जादुई’ है, क्योंकि इसकी सुंदरता देखते ही लोगों को ऐसी खुशी और एनर्जी मिलती है कि उनकी सारी टेंशन ही छूमंतर हो जाती है। इस झरने से एक दिलचस्प ‘लव स्टोरी’ भी जुड़ी है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे! अब इस वॉटरफॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @andriimal नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसमें आप अचंभित कर देने वाले इस झरने देख सकते हैं। महज 10 सेकंड का ये वीडियो आपके दिल को छू लेगा। ‘सेवन सिस्टर्स’ गाइरेंजरफियॉर्ड में सबसे अधिक फोटो खींचे गए झरनों में से एक है।
norway। nordicvisitor। com की रिपोर्ट के अनुसार, सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल को इसका नाम इसकी 7 अलग-अलग धाराओं के कारण ही मिला है, जिनमें से सबसे ऊंची धारा 250 मीटर (820 फीट) की है। जब ये जलधाराओं फियॉर्ड (fjord) में गिरती हैं, तो बड़ा ही मनमोहक दृश्य बनता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। बता दें कि फियॉर्ड (fjord) पानी का एक लंबा, संकीर्ण और गहरा निकाय होता है, जो अक्सर यू-आकार की घाटियों में पाया जाता है, जिनके दोनों और खड़ी चट्टानी दीवारें होती हैं।
झरने को देखने का बेस्ट समय
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वसंत ऋतु (Spring Time) में इस झरना को देखने का बेस्ट समय होता है, क्योंकि तब ये अपने सबसे खूबसूरत रूप में होता है। मार्च से लगभग जुलाई तक वहां पहाड़ों पर बर्फ पिघलने का समय होता है, जिसकी वजह से तेज बहाव वाली जलधाराएं बहती हैं और झरने अपने स्वाभाविक रूप में अधिक दिखाई देते हैं। इस दौरान झरने की सुंदरता देखते ही बनती है।
क्यों फेमस है नॉर्वे का ये झरना?
नॉर्वे का ये झरना अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए दुनियाभर में फेमस है। के अनुसार, इस झरने को ‘सेवन सिस्टर्स’ कहा जाता है, क्योंकि दूर से देखने पर ये सात महिलाओं के बालों जैसे लगते हैं। सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल के मनमोहक दृश्यों को आनंद लेने के लिए हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहां आते हैं। अधिकांश लोग नाव से झरने का नजारा देखते हैं।
जुड़ी है ये दिलचस्प कहानी
visitnorway। com की रिपोर्ट के मुताबिक, ये झरना देखने में तो सुंदर है, लेकिन इसके साथ एक दिलचस्प ‘लव स्टोरी’ भी जुड़ी हुई है। स्थानीय किंवदंती के अनुसार, फियॉर्ड के एक साइड पर गिरने वाले इस झरने की 7 धाराएं ‘सात बहनों’ का प्रतीक हैं, जो सभी अविवाहित थीं और पहाड़ पर डांस करती थीं। फियॉर्ड के दूसरी ओर फ्रायरेन झरना है, जो एक शख्स का प्रतिनिधित्व करता है, उसने इन ‘बहनों’ को लुभाने के कई असफल कोशिश की, इसलिए उस (झरने) को ‘द सुइटर भी कहा जाता है, जिसका अर्थ ‘प्रेमी’ होता
Sources:news 18
टिप्पणियाँ