वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ में शिरकत करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हरिद्वार

 


हरिद्वार: देश् के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ कार्यक्रम के समापन समारोह के समापन अवसर पर हरिद्वार पहुंच गये हैं। जैसा कि आपको मालूम ही है कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे थे।दूसरे दिन भारत की संस्कृति की वर्तमान चुनौतियां: स्वामी दयानंद एक समाधान विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई थी। इस दौरान केंद्रीय कानून एवं न्यायए संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

टिप्पणियाँ