पीएम मोदी ने किया वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन

 


देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हुआ । समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वहीं इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘‘हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था।

मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं,अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।’’

टिप्पणियाँ