विश्वविद्यालय के छात्र ने छत से कूदकर कीआत्महत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 19 वर्षीय छात्र ने निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानी थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट की है और मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रावास की है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छात्रावास की इमारत की छत से कूदकर शशि रंजन (19) नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली, छात्र बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था। उन्होंने बताया कि छात्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुमार बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि संभवतः प्रथम दृष्टया घटना की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है।मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
टिप्पणियाँ