पत्नी ने किया चाय बनाने के इन्कार, पति ने तलवार से उड़ा दी गर्दन
गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके में एक हैरान करने वाली घटना हुई है जहां एक पति पत्नी के बीच सिर्फ चाय बनाने को विवाद हो गया। मगर ये विवाद इतना गंभीर हो गया कि इसमें पत्नी की हत्या हो गई। चाय बनाने पर हुई अनबन के बीच पति ने घर में रखी धारदार तलवार से पत्नी की गर्दन पर जोरदार वार किया। इस हमले में पत्नी की मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही फरार पति को ढूंढने में भी पुलिस की टीम जुट गई है। आरोपी पति की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित फजलगढ़ गांव में सुबह लगभग छह बजे धर्मवीर नाम के व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी सुंदरी को चाय बनाने को कहा। चाय बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया जो गंभीर रुप में बदल गया।
दोनों के बीच चाय बनाने को लेकर बहस इतनी अधिक हुई की पति बेहद गुस्से में आ गया। पति ने घर में रखी धारदार तलवार निकाली और पत्नी की गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। जब पति ने पत्नी को मारा तो वो चूल्हे पर चाय बना रही थी। इस हमले के बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि सुंदरी और धर्मवीर के पांच बच्चे है। घटना के समय सभी बच्चे सो रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी धर्मवीर फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ