चार साल के बच्चे को घर के आंगन से उठा ले गया बाघ, जंगल से शव बरामद
देहरादून: सिंगली गांव में बाघ की आमद से लोगों में खौफ का माहौल व्याप्त है। प्राप्त समाचार के अनुसार बाघ एक चार साल के बच्चे को को घर आंगन से उठाकर ले गया। बच्चे को बाघ के ले जाने की सूचना से गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया ।
परिजनों ने फफौरन इसकी सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया है मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कल (मंगलवार) देर रात की है। ये हादसा थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली घर के आंगन में था।
तभी वहां अचानक बाघ आया और बच्चे पर झपट्टा मार दिया और बच्चे को उठाकर ले गया। इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल सभी थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग शुरू कराई। रातभर की कांबिंग के बाद बच्चे का शव तड़के जंगल से बरामद हुआ।
टिप्पणियाँ