वैश्विक निवेशक सम्मेलन:आज विश्व में अलग स्थिति में दिखता है भारत: PM
देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से शुभारम्भ हो गया है। राजधानी देहरादून में देश और दुनिया से उद्धयोगपति और उनके प्रतिनिधि पहुच चुके है। देश के प्रधानमंत्री ने समिट का उदघाटन किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आप सभी को भी उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़ने का बड़ा अवसर मिल रहा है। बीते दिनों टनल से सुरक्षित निकालने के सफल अभियान पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं।
पीएम ने कहा कि मैंने उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं की निकट से देखा है। उन्होंने गीत.. ‘‘ जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्चल हो, जहां नारी में सच्चा बल हो उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूँ.. है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं.... के माध्यम से उत्तराखंड के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन को निकला था तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि उस कथन को मैं लगातार पूरा होते देख रहा हूं। वहीं पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालय की लांचिंग की।
राज्य में दस हजार करोड़ का निवेश करेगा पतंजलि, बाबा रामदेव
उत्तराखंड वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में बाबा रामदेव ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि राज्य में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।’’
वहीं अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं।
यहां करेंगे निवेश
200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे।
1700 करोड़ अम्बुजा सीमेंट के विस्तार में खर्च करेंगे।
300 करोड़ रुड़की प्लांट
ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे
निवेशक सम्मेलन में पहुंचे अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देहरादून आना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, जो मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रखता है कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि हमारे विश्व स्तरीय आईटीआई रुड़की,आईआईएम काशीपुर जैसे संस्थाओं से निकलने वाले युवाओं के लिए हम यहीं मौके देने जा रहे हैं। उत्तराखंड का मुख्य सेवक होने के नाते भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। वहीं सीएम धामी ने निवेशकों का देवभूमि में स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि निवेशक के लिए उत्तराखंड में अच्छी आबोहवा है। राज्य निवेश के सभी मानदंडों को प्राप्त करता है। हमने विभिन्न सेक्टर में निवेश मित्र नियुक्त किए हैं, जो 5 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे। एक ही मित्र प्रोजेक्ट को धरातल तक पहुंचाएगा।
टिप्पणियाँ