जोशीमठ में 19 को योजनाओं का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण
देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी को जोशीमठ.ढाक में सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे। साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जोशीमठ हेलीपैड व गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की व्यवस्था रखने के लिए कहा। कार्यक्रम स्थल ढाक में चिकित्सा सुविधा, बिजली पेयजल आपूर्ति, यातायात व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ0अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ0 एमएस खाती, बीआरओ के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ