मौत का कंटेनर3 किमी दौड़ा,नशे में चालक ने 1 दर्जन वाहन रौंदे ,3 की मौत
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां शराब के नशे में एक कंटेनर चालक ने पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे.2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ। यहां एक ट्रक चालक शराब के नशे में ट्रक दौड़ा रहा था। सिंघाना से सिंकदरा तक एक दर्जन वाहनों को कुचल दिया। हालांकि लोगों की सूचना पर पुलिस पीछा कर रही थी।
जब तक पुलिस उसे रोकती तब तक उसने लोगों की जान ले ली। ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग.19 पर हुआ, रात को नशे में कंटेनर दौड़ा रहे चालक ने एक के बाद एक 18 वाहनों को चपेट में ले लिया। 50 मीटर तक दो बाइकों और कई कारों को घसीटता ले गया। एक बाइक में आग तक लग गई,इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय के बाहर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर वाहनों से टकराकर कंटेनर रुक गया। हादसे के बाद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। तकरीबन एक घंटे तक अफरातफरी मची रही।
कंटेनर रुनकता की ओर से आ रहा था। कैलाश मोड़ से पहले कंटेनर ने एक ओला कार को टक्कर मारी। कार आगे एक अन्य कार में जा घुसी। हादसे के बाद चालक ने कंटेनर को नहीं रोका, रफ्तार और बढ़ा दी। बाईंपुर मोड़़ पर दो बाइकों को चपेट में ले लिया। 50 मीटर तक बाइक घिसटती चली गईं। इससे एक बाइक में आग लग गई। दूसरी बाइक भी कंटेनर में फंसकर घसीटती जा रही थी। एक और कार में टक्कर मार दी। सिकंदरा चौराहे के पास रेड लाइट पर खड़ी तीन कार में पीछे से टक्कर मारता हुआ आगे निकला।
भीषण हादसे से लोगों में चीखपुकार मच गई। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वायरलेस सेट से गुरुद्वारा गुरु का ताल पर पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। पुलिस ने बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बैरियर पर कंटेनर चढ़ा दिया। गुरुद्वारा से सर्विस रोड पर आ गया।दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय के बाहर दक्षिणमुखी हुनमान मंदिर के बाहर 3 कार, 2 स्कूटर और साइकिल में टक्कर मारता हुआ रुक गया। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़कर पिटाई लगा दी। हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। चालक के नशे में होने की बात कही गई है। इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल कराया जा रहा है।
टिप्पणियाँ