मशहूर शायर मुनव्बर राणा के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के इंतकाल पर शोक जताया है और कहा कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। मशहूर शायर मुनव्वर राना का रविवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। उनका पिछले एक सप्ताह से एसजीपीजीआई में इलाज जारी था।। वह 71 वर्ष के थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुनव्वर राना जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ राना को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए वर्ष 2014 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है।

टिप्पणियाँ