सहसपुर में बालक व बालिकाओ को रेखा आर्या ने किये महालक्ष्मी किट वितरित

 


देहरादून: आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या सहसपुर विधानसभा के ब्लॉक कार्यालय पहुंची।जहां उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में आयोजित समारोह में शिरकत की।यहां कैबिनेट मंत्री ने सहसपुर ब्लॉक अंतर्गत 27 बालक व बालिकाओ को महालक्ष्मी किट वितरित किये,साथ ही 10 किशोरियों को किशोरी किट भी वितरित की।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विगत कई समय से महालक्ष्मी किट को लेकर लगातार यह मांग उठ रही थी कि बेटी के जन्म की तरह ही बेटों के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट दी जाए ऐसे में जनभावनाओं के अनुरूप पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मुहिम लगी।जिसके तहत अब प्रथम दो प्रसव उसमे चाहे पहली लड़की हो या लड़का दोनों को ही महालक्ष्मी किट से आच्छादित किया जाएगा। ऐसे में लैंगिक समानता के दृष्टिगत यह कदम सराहनीय है।

विभागीय मंत्री ने कहा कि जब समाज मे ईश्वर ने बेटी और बेटे में कोई भेदभाव नही किया है तो हमे ऐसा करने की क्या जरूरत है।आज समाज मे जो कार्य बेटे करने में सक्षम है वही काम बेटियां कर रहीं है और अपने माता पिता के साथ ही देश -प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।कहा कि सविधान ने भी दोनों को समानता का अधिकार दिया है ऐसे में हमे लिंग भेद की सोच को खत्म करने की आवश्यकता है।कहा कि सरकार के इन निर्णयों से हमारी मातृशक्ति आत्मनिर्भर के साथ ही सशक्त भी बनेंगी।

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बेटियों को हर एक अवसर मिले और वह सशक्त बने इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही हैं।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सदन में नारी शक्ति वंदन बिल लाकर इसे मजबूती प्रदान करने का काम किया है।इसके लिए सभी महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए 33 प्रतिशत का आरक्षण पारित किया गया है जिससे महिलाएं सशक्त बन सके।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत का आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।

कार्यक्रम में इस अवसर पर उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह जी,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार जी,बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रेणु लांबा जी,सुपरवाइजर श्रीमती रेखा नेगी जी सहित आंगनबाड़ी बहने और समस्त लाभार्थी बहने उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ