कीटनाशक दवा के छिड़काव में देरी पर जोशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
देहरादून : सुबे के उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में देरी पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाऐं ससमय किसानों तक पहुंचे ताकि प्रदेश में बागवानों को कोई दिक्कत न हो।
शुक्रवार को आहुत बैठक के दौरान कृषि एवं कृषक मंत्री गणेश जोशी ने बागवानी में छिड़काव के उपयोग में आने वाले कीटनाशक दवाओं का जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक भी किसानों तक नहीं पहुंचने पर अधिकारियों से जानकारी ली।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिसम्बर मध्य तक इन कीटनाशकों को किसानों तक पहुंच जाना चाहिए था। उद्यान मंत्री ने इसे गहन लापरवाही मानते हुए उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह को इस प्रकरण में जिम्मेदार और विभाग के उपनिदेशक डा0 नरेन्द्र कुमार से स्पष्टीकरण तलब करने और उनके तीन दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
मंत्री ने कहा अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि भविष्य में कैलेंडर के अनुरूप बागवानों को समय पर उपकरण, बीज वितरण, खाद, पेस्टीसाइज उपलब्ध हो। उन्होंने कहा इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जायेगी तथा लापरवाही बरतने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उद्यान मंत्री ने किसानों को अदरक, हल्दी, फलपौध आदि के बीज वितरण में हो रही लेटलतीफी पर भी अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा काश्तकारों को नुकसान न हो इसके लिए समय पर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए।इस दौरान बैठक में उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ