महान आर्मी पीआर और एडीएनआई के संपादक पीएन खेड़ा का निधन

 


17 साल तक पीआरओ आर्मी और फिर पीआर निदेशक आर्मीनेवी और एयर फोर्स से रूप में मशहूर रहेएक बड़ी आर्मी पीआर हस्ती कर्नल प्रेम नाथ खेड़ा का 85 वर्ष की आयु में 25 जनवरी 2024 को हृदयाघात से इस दुनिया को अलविदा कह गये। सेनाओं में भी वे एक हस्ती थे और मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन में वे एक नामचीन नाम थे। उन्होंने ‘डिफेंस डॉक्यूमेंट्रीस’ के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किये और रक्षा विश्लेषणों की उनकी विशेषज्ञता के लिए उनकी समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं में जबरदस्त मांग थी।

कर्नल खेड़ा ने 30 वर्षो तक भारतीय सेना में अविस्मर्णीय सेवा कीजिसमें से 17 साल तक वे जन संपर्क निदेशालय में रहे। सेवा की शुरूआत उन्होंने सेना शिक्षा कोर (AEC) से की और उन्होंने 1965 तथा 1971 के युद्धों में सक्रिय भाग लिया। 1976 में वे भारतीय सूचना सेवा के लिए भारतीय सेना के मेजर चुने गये। इस कार्यकाल के दौरानउन्होंने जनरल ओपी मल्होत्राजनरल कृष्णा रावजनरल एएस वैद्यजनरल के सुन्दरजीजनरल वीएन शर्मा और जनरल एसएफ रॉड्रिक्स सहित कई सेनाध्यक्षों के साथ काम किया। 1982 मेंउन्हें विशिष्ट सेवाओं के लिए विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया और तत्कालीन राष्ट्रध्यक्षों ज्ञानी जैल सिंह द्वारा उन्हें आर्मी चीफ का कंमेंडेशन कार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने पंजाबचंडीगढ़ से M.Sc. और भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) जवाहर लाल नेहरू यूनिसर्सिटी से जन संचार में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की।

पहले वह जन संपर्क निदेशालयरक्षा मंत्रालय में पीआरओ आर्मी के रूप में तैनात हुये। उन्होंने सशस्त्र सेनाओं की सही तस्वीर प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया था और उन्होंने दुश्मनों के विपरीत प्रोपागंडा की काट के लिए मल्टी अभियान चलाये। उन्होंने सीमा पार से चलाये जा रहे दुष्प्रचार से सैनिकों को बचाने के लिए कई सूचना अभियान चलाये। 1992 में उन्होंने स्वैच्छिक अवकाश ले लिया और उन्होंने पीटीआई टीवी चीफ एक्जीक्यूटिव का पदभार संभालाइसके बाद 1997 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस और रक्षा समाचार एजेंसी शुरू की। उन्होंने तीन सीरियल बनाये - जर्नी टू सक्सेस (10 एपीसोड)एशिया डिफेंस (6 एपीसोड) और तैनात (17 एपीसोड)। दूरदर्शन से प्रसारित इन सीरियल में सशस्त्र सेनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा के अभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया गया। उनकी एशिया डिफेंस न्यूज इंटरनेशनल (ADNI) एशिया की सबसे बड़ी रक्षा समाचार एजेंसी बन गईजिसके रक्षा समाचारों से इस्तेमाल देश विदेश की 130 से अधिक समाचार पत्रों और पत्रिकाओं ने किया।

।क्छप् ने एक मासिक पत्रिका एशिया डिफेंस न्यूज भी प्रकाशित कीजिसमें विशेष लेख और सीनियर रक्षा सेना कर्मियों के इंटरव्यू को शामिल किया जाता रहा तथा इसमें भारत की रक्षा तैयारियों के बारे में विश्लेषणों को भी स्थान दिया जाता रहा। इन्हीं मुद्दों पर डॉक्यूमेंट्रीस में आर्मी इज इट एनीवेआर ह्यूमन राइट फार टेरीरिस्ट ओनलीकश्मीर टुडेए न्यू डानद इंडोमीटेबिल और पिलर ऑफ पीस शामिल हैं।

अपनी समाचार एजेंसी के साथ साथ कर्नल खेड़ा ने हिन्दुस्तान टाइम्सइंडियन एक्सप्रेसटाइम्स ऑफ इंडियादैनिक जागरणअमर उजालापंजाब केसरीवीर अर्जुन आदि सहित सु-स्थापित समाचारपत्रों के लिए पैने विश्लेषक रक्षा संपादकीय भी लिखे। अंतराष्ट्रीय विवादों के आलोक में रक्षा स्थिति के बारे में उनके आकलन के लिए पत्रिकाओं और समाचारपत्रों के पत्रकारों द्वारा उनके नियमित इंटरव्यू लिए जाते रहे। भारतीय सेना की ‘योग्यताओं’ को नाजुक संदर्भ में रखने वाले अमरीकी पैसिफिक कमांड की अत्यंत गोपनीय और संवेदनशील रिपोर्ट के बारे में उनकी मशहूर टिप्पणी इस प्रकार थी - ‘भारतीय सेना राजस्थान में 50 डिग्री से अधिक और सियाचिन में शून्य से 50 डिग्री नीचे काम करती है। ये नार्थईस्ट में दलदली और पर्वतीय इलाकों में काम करती है। इनके ऑफिसर की हताहत दर दुनिया में सबसे अधिक है। ये एक अराजनैतिक और अनुशासित सेना है। यूएन मिशन्स में इसकी सेवाओं उत्कृष्ट रही हैजिनकी गवाही अनेक विक्टोरिया और किंग क्रासेस देते हैं। जहां तक अधिक प्रोटोकाल पालन करने की बात हैइसमें कोई बुराई नहीं हैक्योंकि हम भारतीय किसी के पिछलग्गू नहीं हैंऔर हम बराबरी में विश्वास करते हैं’।

कर्नल खेड़ा ने एडीएनआई का 77 वर्ष की आयु तक संचालन कियाजिसके बाद उन्होंने यात्राओं का आनंद लिया। नवम्बर 2020 में महामारी के दौरान अपनी पत्नी को खो देने के बादउनकी सेहत ढीली रहने लगी थी। फिर भी 22 जनवरी 2024 तकवे सक्रिय थेलेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें दोपहर साढ़े तीन बजे आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पीटल में भर्ती कराया गया। 25 जनवरी को रात नींद में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें प्यार से सीनियर रक्षा साथी ‘मूंछोंवाला खेड़ा’ कहा करते थे।

टिप्पणियाँ