टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
नई दिल्ली : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी को आज 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया । इस तरह मोहम्मद शमी राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले भारत के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं।
राष्ट्रपति ने शमी के साथ ही 25 अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्कार सौंपा है। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंचकर अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। इसको लेकर मैं बेहद खुश हूं।
ये खिलाड़ी हुए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।
टिप्पणियाँ