उद्योग मित्रों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी
पौड़ी : जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक एनआईसी कक्ष पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशन पर पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग मित्रों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुई बैठक की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को समय पर अधूरें कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।शुक्रवार को आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सिगड्डी, कोटद्वार चिल्लरखाल मार्ग पर ए0टी0एम0 की इन्टरनेट से संबंधित कनैक्टिविटी जल्द प्रारंभ करें।
जिससे सिगड्डी क्षेत्र व आस-पास के लोगों को उसका लाभ मिल सकेगा। विद्युत प्रतिपूर्ति दावों के संबंध में उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट्स पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थानिय उत्पादों को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कार्य गतिमान हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।बैठक में उद्योग विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में वेस्ट मेनेजमेंट की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त कोटद्वार की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन किया। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के व्यवसायिक गजट 2019 में प्रकाशित दर 1000 रूपए प्रति इकाई(प्रति दिन 100 किलो से कम कूड़ा उत्पादन पर) प्रतिमाह की दर से यूजर्स चार्जर किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेंटर सिगड्डी कोटद्वार में सार्वजनिक 8 सीटर व 5 सीटर के सार्वजनिक शौचालय व केंटीन स्थापित करने हेतु प्रबंधन सिडकुल द्वारा वित्तीय स्वीकृति हेतु देहरादून सिडकुल मुख्यालय को प्रपोजल प्रेषित किया है। कहा कि मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त होते हुए जल्द शौचालय व केंटीन का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।बैठक में महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पारूल, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ