बादलों के बीच बसा ये गांव,गहरी घाटियां मोह लेतीं मन,विदेश नहीं,भारत में ही है
अगर आपको भी घूमने का शौक हैA कहीं जाने की प्लानिंंग कर रहे हैं। किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां खूबसूरत वादियां हों, तो आज हम आपको एक गांव की सैर कराने जा रहे हैं। बादलों के बीच बसा ये गांव बेहद खूबसूरत है। तीन ओर गहरी घाटियां, कल-कल बहती नदियों का शोर, चहकते पक्षियों का कलरव आपका मन मोह लेगा। ये एक ऐसी जगह है जहां बादलों को टक से छूकर आप वापस आ सकते हैं। यह इतना खूबसूरत है कि इसके आगे स्विटजरलैंड भी फेल लगेगा। कोई विदेश में नहीं, ये जगह भारत में ही मौजूद है।
हम बात कर रहे मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स क्षेत्र में बसे नोंगजोंग गांव की। यहां इंसान बादलों के बीच रहते हैं और मौसम बेहद सुहावना होता है। शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर दूर बसे इस गांव में जाने की चाहत हर किसी की होती है। टूरिस्ट यहां ट्रैकिंग करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल लाइफस्टाइल के लिए मशहूर इस गांव के लोगों का आतिथ्य सत्कार देखकर आप गदगद हो जाएंगे। हरी-भरी पहाड़ियों, प्राचीन झरनों और चमचमाती नदियों से घिरा हुआ यह गांव मेघालय के सबसे सुंदर टूरिस्ट प्लेस में से एक है।
सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा अद्भुत
नोंगजोंग गांव में सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा अद्भुत होता है। इसे देखने के लिए हर साल हजारों टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं और बादलों के बीच कुछ समय आनंद में बिताते हैं। यहां जाकर आपको लगेगा कि आप बादलों की गोद में बैठे हुए हैं। धरती कहीं भी नजर नहीं आएगी। कुछ लोग कहते हैं कि आपको भोर का अनुभव लेने के लिए तड़के 2:30 बजे शिलांग से निकलना चाहिए, क्योंकि शिलांग से यहां तक पहुंचने में आपको 2 घंटे से भी ज्यादा समय लग सकता है।
एक दिन पहले शाम को पहुंचाना बेहतर
खास बात, इस इलाके में कोई स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड, पेट्रोल पंप और यहां तक कि गूगल मैप का सहारा भी नहीं मिलेगा। सड़कों पर आपको रास्ता बताने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। अंधेरे कोहरे में घाटियों में घुमावदार मार्ग है, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक दिन पहले शाम को ही यहां पहुंच जाएं। पूरी रात इस खूबसूरत गांव में बिताएं। यहां के पारंपरिक भोजन का आनंद लें। संगीत सुनें। लोगों के बीच बातचीत में समय बिताएं। इससे बेहतर आनंद आपको कहीं नहीं मिलेगा। यहां जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच रहता है। तब इस गांव का मौसम सबसे सुहावना होता है। गर्मी के दिनों में दिन के समय कुछ गर्मी आपको महसूस होगी।
Sources: News 18
टिप्पणियाँ