रेखा आर्या ने उत्तराखण्ड पैरालंपिक स्पोर्ट्स टीम को किया रवाना

 


देहरादून : आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने शासकीय आवास पर " उत्तराखण्ड पैरालंपिक स्पोर्ट्स टीम को इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट गोवा 2024 के 2nd राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2024 में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया।इस अवसर पर खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने देहरादून महानगर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अभियान के बूथ दीवार लेखन कार्यक्रम के अन्तर्गत धर्मपुर मंडल के बूथ संख्या-144 रेसकोर्स में कार्यकर्ताओं के साथ कमल का फूल बना कर वॉल पेंटिंग की।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी, मंडल महामंत्री श्री दिनेश सती सहित सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ