लापरवाही के चलते SSP ने दो चौकी प्रभारी को किया निलंबित

 


देहरादून: पुलिस को देहरादून में पत्नी के सिर पर गोली मारने वाले बदमाश के मसूरी के गेस्ट हाउस में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने बदमाश को पकड़ने के लिए चौकी प्रभारी मालदेवता मिथुन कुमार, मयूर विहार चौकी प्रभारी जयवीर सिंह और बालावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी को पूरी तरह से ब्रीफ करके भेजा था। उनके साथ दो कांस्टेबल भी थे, तीनों चौकी प्रभारियों के पास पिस्टल भी थी। लेकिन जैसे ही मालदेवता चौकी प्रभारी मिथुन कुमार ने दरवाजा खटखटाया तो बदमाश शुभम ने उनके पेट में गोली मार दी और फायरिंग करता हुआ फरार हो गया।

वहां पर मयूर विहार चौकी प्रभारी व बालाबाला चौकी प्रभारी के पास पिस्टल होते हुये भी फायरिंग नहीं की। इस वजह से टीम में शामिल चौकी प्रभारी मालदेवता मिथुन कुमार को गोली मारने के बाद बदमाश गेस्ट हाउस से भागने में सफल रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने समीक्षा के बाद दोनों चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।दरअसल, मसूरी स्थित साक्षी होम स्टे पहुंचने पर जब चौकी प्रभारी मिथुन कुमार ने दरवाजा खटखटाया तो बदमाश शुभम भागने का प्रयास करने लगा। इस पर चौकी प्रभारी मिथुन कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने उनके पेट में गोली मार दी, जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि जिस होम स्टे में यह घटना हुई है, उसमें छह कमरे हैं, लेकिन अंदर जाने व बाहर निकलने के लिए एक ही गैलरी है। चौकी प्रभारी को गोली मारने के बाद बदमाश शुभम वहां से आसानी से भाग गया, जबकि दोनों चौकी प्रभारियों ने पिस्टल निकालने तक की जहमत नहीं उठाई। पुलिस अधिकारियों की मानें तो यदि दोनों चौकी प्रभारी हवाई फायर करते तो उसे वहीं से पकड़ा जा सकता था। मामला संवेदनशील होने के चलते एसएसपी अजय सिंह ने दोनों चौकी प्रभारियों, उनके साथ गए दो सिपाहियों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल के कुछ वीडियो भी देखे, जिसमें दोनों चौकी प्रभारियों की घोर लापरवाही सामने आई। इस पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी मयूर विहार जयवीर सिंह और बालावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

चौकी प्रभारी मिथुन कुमार को गोली मारने के बाद बदमाश शुभम देहरादून की तरफ भागा। रास्ते में उसने देहरादून आने के लिए कैब बुक की। इसी बीच अलर्ट मोड में आई पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी। कुठाल गेट में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। यह देखकर शुभम कार से उतरा और जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।बचाव में पुलिसकर्मियों ने भी फायर किए, जिसमें एक गोली उसके पांव में लगी और वह भाग नहीं सका।

इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से दो देसी पिस्टल, तीन कारतूस बरामद हुए हैं। वह हरियाणा के सोनीपत में थाना सिविल लाइन, महावीर कालोनी का रहने वाला है। गोली लगने से घायल चौकी प्रभारी मालदेवता मिथुन कुमार की हालत में सुधार है। मैक्स अस्पताल में भर्ती मिथुन का एक आपरेशन पहले हो चुका हैए जबकि चिकित्सकों ने एक और आपरेशन करने को कहा है। गोली अभी उनके पेट में ही है। गोली निकालने पर खून का अधिक रिसाव हो सकता हैए ऐसे में अभी गोली नहीं निकाली जा सकी है। इसके लिए आपरेशन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ