बजट सत्र का पहला दिन,कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र 2024 को संबोधित किया। आज सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी। इसका आकार 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने की आशंका है। राज्य के संसदीय इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दोपहर साढ़े 12 बजे बजट प्रस्तुत होगा।
कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र 2024 की कार्यवाही 27 फरवरी 2024 सुबह 11ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आंदोलनकारी बैरकेडिंग के सामने बैठकर की नारेबाजी
सभी आंदोलनकारी बैरकेडिंग के सामने सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने उनसे ज्ञापन सौंपकर जाने की अपील की, लेकिन आदोलनकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। कुछ देर बाद एसडीएम योगेश मेहरा के समझाने पर आंदोलनकारियों ने उनके माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा और वहां से चले गए।
विधानसभा कूच का प्रयास
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने छूटे हुए आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा कूच का प्रयास किया, लेकिन रिस्पना के पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आंदोलनकारियों को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई, पर पुलिस ने उनको आगे नहीं जाने दिया।
राज्यपाल का अभिभाषण हुआ खत्म
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का अभिभाषण खत्म हो चुका है। अब विधिवत सदन की कार्यवाही तीन बजे से शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष तीन बजे सदन में राज्यपाल के अभिभाषण का पाठन करेगी।
अभिभाषण में जी-.20 की बैठकों का भी जिक्र किया गया। कहा कि इन बैठकों से उत्तराखंड का नाम देश-विदेश में फैला है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी उत्तराखंड में हुई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ।
राज्यपाल ने यूसीसी विधेयक का किया जिक्र
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में यूसीसी विधेयक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस कानून से सभी कानूनों में एकरूपता आएगी, महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रत्येक थाने में महिला डेस्क बनाई गई है।
सीएम धामी ने सदन की कार्यवाही में लिया भाग
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र 2024 में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन की कार्यवाही में भाग लिया।
टिप्पणियाँ