आ गया उर्फी जावेद का 'भाई',मार्केट में हुआ अभी-अभी लॉन्च, आंख फाड़े देखती रही लड़कियां!



सोशल मीडिया के इस दौर में हर किसी को फेमस होना है। उसके लिए वो मेहनत भी नहीं करना चाहते। जल्दी प्रसिद्ध होने की इस होड़ में लोग ऐसा कुछ करने को तैयार हो जाते हैं, जिसे देखकर लगता है कि इससे अच्छा तो वो अंजान ही थे! अब इस शख्स को देखिए…इन भाई साहब को न जाने क्या सूझा, कि ये रोड पर पत्तियां पहनकर निकल पड़े! शायद ये उर्फी जावेद से बहुत प्रेरित थे। इन्हें उर्फी जावेद का भाई कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इनके खास कपड़ों को देखकर लड़कियां भी काफी हैरत में दिखीं।

इंस्टाग्राम अकाउंट @rohit_tm_comedy पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल तो हो रहा है, पर उसे देखकर आपको लगेगा कि ये वायरल नहीं होना चाहिए था! इसे देखकर आपको लगेगा कि लोग फेमस होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। वीडियो में एक लड़का है, जो सड़क पर सिर्फ पत्तियां लपेटे घूम रहा है। जिस तरह उर्फी जावेद अजीबोगरीब कपड़े पहने नजर आ जाती हैं, उसी तरह ये शख्स भी बेहद अजीब लग रहा है और सही मायनों में उर्फी का भाई लग रहा है।

 

पत्तियां पहनकर रोड पर निकला शख्स

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसने सिर से लेकर पैर तक पत्तियां लपेटी हुई हैं। साथ ही आंखों पर चश्मा लगाया है। उसके पीछे लोग बकरियां चलाते हुए दिख रहे हैं। वो बकरियां उसके कपड़ों को खाती जा रही हैं। शख्स धीरे-धीरे रोड पर चल रहा है, और आसपास स्कूली छात्राएं उसे देखकर हैरान हो रही हैं। सिर्फ छात्राएं ही नहीं, बच्चों से लेकर बूढ़े तक उसे आंखें फाड़े देख रहे हैं।

वीडियो हो रहा है वायरल

शख्स के इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आसपास खड़ी कार पर यूपी 32 नंबर लिखा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लखनऊ का वीडियो है। एक शख्स ने कहा- भाई ये वीडियो उर्फी तक न पहुंच पाए! एक ने कहा कि शख्स ने तो मार्केट में बवाल मचा दिया है। एक ने कहा कि शख्स ने अपने साथ-साथ बकरियों को भी फेमस कर दिया है।

 

 

Sources:news 18

टिप्पणियाँ