कारखाने का बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत और तीन घायल

 


मेरठ: जिले में एक टायर कारखाने में आज (मंगलवार) सुबह बॉयलर के फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गयी और अन्‍य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे थाना इंचौली क्षेत्र के गांव फिटकरी से तीन किलोमीटर दूर स्थित कारखाने में हुई जहां पुराने टायर को गलाकर तेल, राख, तार अलग किए जाते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह अचानक बॉयलर फट गया जिसकी चपेट में आए शंकर (30) और प्रवीण (22) की मौत हो गयी और अन्‍य तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सजवाण ने बताया कि हादसे का शिकार हुये सभी लोग गांव किशोरीपुरा के निवासी थे।

एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बॉयलर में दबाव अधिक होने के कारण वह फट गया। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है कि हादसे कैसे हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी के अलावा, पुलिस अधीक्षक देहात, उप संभागीय मजिस्ट्रेट, संयुक्त मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

टिप्पणियाँ