सीएम धामी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों संग किये रामलला के दर्शन

 


देहरादून : रामलला के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पुरानी स्मृतियों को ताजा करते हुए धामी ने कहा, ‘‘लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र रहते हुए बहुत बार अयोध्या आया और तब भगवान रामलला को टेंट में देखकर उस समय मन भावुक हो जाता था, लेकिन आज हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर से राम युग शुरू हो रहा है।’’ अयोध्या में उत्तराखंड सदन की स्थापना को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उप्र सरकार से अनुरोध किया गया है और जमीन मिलने पर राज्य का एक सदन यहां पर बन जाएगा।

लोकसभा चुनाव में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के प्रभाव के बारे में पूछ जाने पर सीधा जवाब न देते हुए धामी ने कहा, ‘‘राम यत्र, तत्र और सर्वत्र हैं।’’ इस बीच, एक आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से सीधे अयोध्या पहुंचे धामी और उनके सहयोगी भगवान राम की पूजा.अर्चना करने के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे।हम आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या आकर दर्शन कर रहे हैं। अब तक अरुणाचल प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जहां अपने परिजनों और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन कर चुके हैं वहीं पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री हाल ही में अपने परिवार के साथ दर्शन करने अयोध्या आये थे। उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से सीधे अयोध्या पहुंचे धामी और उनके सहयोगी भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे।

 

टिप्पणियाँ