दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग

 


नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में रात आग लग गई जिसके बाद मरीजों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने कहा कि उसे रात करीब सवा 10 बजे इमरजेंसी वार्ड की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने देखा कि अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल के कुछ हिस्सों में आग लगी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दमकल की गाड़ियों को आपातकालीन वार्ड तक निर्बाध पहुंच उपलब्ध कराई गई। पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को भूतल से बाहर निकाला, बहरहाल आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया , इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

टिप्पणियाँ