'जेल जाने का डर नहीं,कुछ गलत किया ही नहीं है तो वह क्यों डरें? :हरक सिंह

 


देहरादून: कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि उन्हें जेल जाने का डर नहीं है। जब उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं है तो वह क्यों डरें। रावत ने कहा कि उन्होंने जिंदगी भर सिर पर कफन बांध कर राजनीति की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व उनसे जुड़े कुछ व्यक्तियों के ठिकानों पर हाल में ईडी ने छापेमारी की थी। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि वह राम मंदिर आंदोलन में जेल में रहे।

गढ़वाल विश्वविद्यालय के आंदोलन में भी जेल गए। अभी भी जेल चले जाएंगे तो क्या है। जब भी वह जेल जाते हैं तो उन्हें फिर से जनता का आशीर्वाद मिल जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अंदर से कमजोर नहीं होना चाहिए। जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं है तो हम अंदर से कमजोर क्यों हो। रावत ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड की जनता ने बहुत कुछ दिया है। मुख्यमंत्री को छोड़कर वह सभी पदों पर आसीन रहे हैं। कोटद्वार से लेकर रुद्रप्रयाग तक की जनता ने आशीर्वाद दिया है। अब राजनीति में उनका वानप्रस्थ है। उन्हें जो मौका मिलेगा, वह जनता की सेवा करेंगे।

 

टिप्पणियाँ