प्रॉपर्टी डीलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में बदमाशों ने दिन निकलते ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि निरोजपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर युसुफ की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युसुफ को तीन गोली मारीं, एक गोली युसुफ के सिर पर लगी जबकि दो गोलियां उसके सीने पर लगीं। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि सपा के युवा जिलाध्यक्ष काला विधुड़ी का भाई युसुफ निवाड़ा गांव मे प्रॉपर्टी का काम करता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई है कि बदमाशों ने पहले चाय बनवाई, फिर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश घटना को अंजाम देकर हाइवे की तरफ फरार हो गए। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वारदात की खबर सुनकर काफी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। मुतक युसुफ परिवार में सबसे बड़ा था,उसके बाद काला और कोकब हैं। युसुफ के चार बेटी और एक बेटा है। बताया गया कि युसुफ घर पर कहकर गया था कि आज एक प्लॉट का सौदा होना है। इसके कुछ ही घंटे बाद उसकी हत्या हो गई।
अभी तक की जांच में सामने आया कि दो वर्ष पहले क्षेत्र में भट्टे पर गोली चल गई थी। मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बताया कि युसुफ की गांव में प्रधानी को लेकर भी रंजिश चल रही थी। इसके अलावा पाबला में भी झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले में पूरी तरह जांच.पड़ताल कर रही है।
टिप्पणियाँ