राज्य सरकार कर रही युवाओ के हितों के लिए काम : रेखा आर्या

 


देहरादून : आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनपद देहरादून स्थित सेलाकुई में DPSG देहरादून स्कूल द्वारा आयोजित उत्तराखंड युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत किया। सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उच्च विचार रखते हुए उस पर काम करनें की जरूरत है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर से धामी के नेतृत्व में युवाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है ऐसे में हमें उस मार्ग पर चलने की जरूरत है।

युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की कहा कि नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोध होता है।साथ ही कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रही है आज खिलाड़ियों को जो सम्मान मिल रहा है वह पूर्व में नहीं मिलता था लेकिन वर्तमान में वह सम्मान उन्हें मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बच्चों के लिए लगातार काम किया जा रहा है।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक व सैकड़ो युवा मौजूद रहे

टिप्पणियाँ