ट्रकों के पीछे क्यों लिखा होता है- 'Use Dipper at Night'
बोललचाल में कई ऐसे शब्द होते हैं जिनका हम गलत इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। ऐसी ही एक लाइ है ‘Use Dipper at Night’। यह लाइन देश के हाइवे पर दौड़ते ट्रकों के पीछे अक्सर दिख जाती है। इस लाइन का शाब्दिक अर्थ है कि जब आप रात में गाड़ी चलाते हैं तो डिपर लाइट का इस्तेमाल करें। लेकिन, यह जानकार आपको हैरानी होगी कि इस लाइन का डिपर लाइट से कुछ भी लेना देना नहीं है।
दरअसल, हम सोचते हैं कि जब हम रात में गाड़ी ड्राइव करते हैं तो दूर तक की चीजों को देखने के लिए डिपर लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। गाड़ियों में लगे हेड लैंप में यह विकल्प दिया गया होता है। वैसे शहर के भीतर गाड़ी ड्राइव करने पर डिपर लाइट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। डिपर लाइट में हेड लैंप का फोकस बढ़ जाता है। फोकस सीधे सड़क के समानांतर हो जाता है। इससे आपको दूर की चीजें आसानी से दिखाई देती है। लेकिन, ट्रकों के पीछे लिखे ‘Use Dipper at Night’का कतई मतलब यह नहीं होता।
क्या है ‘Use Dipper at Night’ का मतलब
अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठा रहा होगा कि इसका मतलब क्या है। दरअसल, ‘Use Dipper at Night’ एक जागरूकता अभियान का टैग लाइन है। डिपर एक कंडोम ब्रांड का नाम है। सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं ने करीब एक दशक पहले टाटा मोटर्स के साथ मिलकर यह अभियान चलाया था।
दरअसल, तमाम शोध में यह पाया गया था कि देश में बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) और एड्स से पीड़ित हैं। ऐसा होने के पीछे का मुख्य कारण है कि ट्रक ड्राइवर लंबे समय तक परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में वे संबंध बनाने की जरूरत को पूरा करने के लिए अवैध तरीके अपनाते थे। साथ ही वह संबंध बनाने में उचित सुरक्षा यानी कंडोम का इस्तेमाल भी बहुत कम रहते थे। परिवार से दूर रहने के कारण ड्रक ड्राइवर्स अक्सर असुरक्षित संबंध बनाते थे।
खूब चर्चित हुई ये लाइन
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकार ने ड्राइवरों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इसमें देश की सबसे प्रमुख ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सहयोग किया। दरअसल, देश में ट्रक उत्पादन करने वाली टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी है। देश के हाइवे पर दौड़ने वाली अधिकतर ट्रकें इसी कंपनी की है।
कुल मिलाकर ट्रक ड्राइवरों में सुरक्षित संबंध को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए टाटा मोटर्स, सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मिलकर यह अभियान चलाया था और यह टैग लाइन तैयार की गई। ऐड एजेंसी Rediffusion Y&R ने यह टैग लाइन तैयार किया था। इसका स्पष्ट संदेश है कि रात में संबंध बनाते समय आप डिपर कंडोम का इस्तेमाल करें। एड्स और एसटीडी जैसी बीमारियों से लड़ने में यह कैंपेन काफी लोकप्रिय हुआ। ट्रक ड्राइवरों के बीच भी काफी जागरूकता पैदा हुई।
Sources:News 18
टिप्पणियाँ