दो मासूमों की हत्या से दहला बदायूं,एक आरोपी की एनकाउंटर में मौत

 


बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दोहरे हत्या काड से पूरा इलाका दमे मे है। आपको बता दें कि शहर की बाबा कालोनी में नाई की दुकान चलाने वाले शख्स ने बड़ी बेरहमी से मासूमों का गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक बच्चों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार दो भाईयों की हत्या के बाद मृतक के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें लिखा गया है कि आरोपी साजिद ने हत्या करने से पहले मेरी पत्नी से कहा कि उसे पैसों की आवश्यकता है। क्योंकि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है। जब मेरी पत्नी पैसे लेने अंदर गई तो उसने कहा कि वो अस्वस्थ महसूस कर रहा है और छत पर टहलना चाहता है।

छत पर जाने का बहाना कर वो दोनों बच्चों को भी साथ ले गया और इस दौरान अपने भाई जावेद को भी बुला लिया एफआईआर में ये भी जानकारी लिखी गई है कि मेरी पत्नी के लौटने के बाद उसने साजिद और जावेद के हाथ में चाकू देखा। इस दौरान साजिद तीसरे बच्चे पर भी हमला करने की फिराक में था।

इस हमले की कोशिश के कारण बच्चे पर भी चोटें आई है। दोनों बच्चों को चाकू मारने के बाद वह भाग रहे थे। इस दौरान जावेद ने मेरी पत्नी से भी कहा कि आज मेरा काम पूरा हो गया है। पुलिस की मानें तो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में आज देर शाम नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (आठ) की मौत हो गयी।

इस हमले के बाद बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह का कहना है कि घटना के कुछ घंटों के बाद ही 22 वर्षीय आरोपी साजिद को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। घटना के बाद दो बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी खून से लथपथ हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी साजिद ऊर्फ जावेद मौके से भाग गया।

पुलिस की टीम ने आरोपी का जंगल तक पीछा किया और वो शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया। जंगल में ही एसओजी और थाना पुलिस पीछा करती हुई पहुंची। यहां पुलिस पर आरोपी ने फायर किया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गयी। आपको बता दें कि ये घटना सिविल लाइंस थाने की मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई ।

घटना के बाद परिवार के सदस्यों और कुछ स्थानीय निवासियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इलाके में सुरक्षा तैनात करने का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साजिद इलाके में नाई की दुकान चलाता था और उसकी दुकान मृतक बच्चों के घर के काफी करीब स्थित है। पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइंस के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर यह घटना घटित हुई है।

टिप्पणियाँ