युवा ईमानदारी,लगन और मेहनत से करें काम ,राह होगी सुगम : मुख्यमंत्री

 


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सेवक सदन में खेल नीति-2021 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित राज्य के 31 विशिष्ट खिलाड़ियों को खेल विभाग, गृह विभाग, युवा कल्याण एवं वन विभाग में आउट ऑफ टर्न सेवायोजन, परिवहन विभाग में 25 कनिष्ठ सहायकों तथा उद्यान विभाग में 28 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस प्रकार कुल 84 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियक्ति पत्र वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सभी अभ्यर्थियों को बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आपने यह सफलता कड़ी मेहनत व परिश्रम से हासिल की है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्व का संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आप जितनी ईमानदारी, लगन और मेहनत से काम करेंगे, आपके आगे की राह उतनी ही सुगम और सरल होगी।

मुख्यमंत्री ने खेल नीति 2021 का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके तहत हमने अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, उसे हम आज धरातल पर उतरते हुए देख रहे हैं। उन्होने कहा कि हमने तय किया है कि जो भी युवा खेल की दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के साथ ही खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करके, खिलाड़ियों का मनोबल निरन्तर बढ़ा रही है। उन्होंने आउट ऑफ टर्न नियुक्त प्रक्रिया का जिक्र करते हुये कहा कि यह प्रक्रिया सभी अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार खेल व खिलाडियों के हितों को सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।आज खेल के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे है।राज्य में 38 वे रास्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं जिनके लिए जरूरी अवस्थापनाओं को विकसित करने हेतु काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज का आज का दिन का खिलाडियों के लिए ऐतिहासिक है। आज मुख्यमंत्री धामी जी के साथ "खेल नीति-2021" के अन्तर्गत राज्य के विशिष्ट खिलाड़ियों को "आउट ऑफ टर्न जॉब" के नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।

राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्न जॉब देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य किया है, जहां आज 27 खिलाड़ियों को खेल विभाग, युवा कल्याण, वन विभाग, गृह विभाग में सीधी नियुक्ति के पत्र दिए।साथ ही कहा कि वह आप सभी से आशा करती हैं कि आप सभी नें जितनी निष्ठा से अपने खेल में यह मुकाम हासिल किया है वैसे ही अपने-अपने विभागों में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे और राज्य हित मे अपना योगदान देंगे।इस दौरान उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, डी.जी.पी. श्री अभिनव कुमार, सचिव परिवहन श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, महानिदेशक कृषि व उद्यान डॉ. रणवीर सिंह चौहान, ए.डी.जी. श्री अमित सिन्हा, अपर निदेशक उद्यान डॉ0 आर0के0 सिंह, सचिव श्री अमित सिन्हा, निदेशक श्री जितेंद्र सोनकर, श्री अजय अग्रवाल सहित संबंधित पदाधिकारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ