सिलेंडर से घर में लगी आग,तीन बच्चों समेत पांच जिंदा जले
जयपुर में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां एक घर में आग लगने के बाद पांच लोग जिंदा जल गये है। मरने वालों में तीन बच्चों समेत पांच लोग शामिल है। हादसे में एक पूरे परिवार की मौत हो गई है, जिसमें माता, पिता और तीन बच्चे शामिल है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में विश्वकर्मा के जैसल्या गांव के यादव मार्केट में ये घटना घटी है जहां आग घर में रखे सिलेंडर में लगी थी। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी बिहार से ताल्लुक रखते थे और जयपुर के एक घर में रह रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम भी हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि हादसा देर रात को हुआ जब परिवार सो रहा था,तभी घर में आग लग गई। आग लगने के बाद घर में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सभी लोग आग से बचने के लिए कोनों में गए मगर अपनी जान नहीं बचा सके। इस हादसे में सभी जिंदा जल गए। पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
टिप्पणियाँ