प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के बलिदान को याद किया

 


गुड फ्राइडे को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ईसाई धर्म की मान्यता की मानें तो गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर लटकाया गया था। ईसाई धर्म में इस दिन को ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है। वहीं गुड फ्राइडे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के बलिदान को याद किया है। उन्होंने ईसा मसीह से मिलने वाली करुणा और क्षमा की शिक्षा मजबूत होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुडफ्राईडे के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘आज गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। इससे हमें करुणा और क्षमा की जो शिक्षा मिलती है, वह और मजबूत हो।’’

‘गुड फ्राइडे’ ईसाई धर्म के लोगों के लिए पवित्र दिन है। मान्यता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और इस्टर फ्राइडे भी कहा जाता है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में लातिन कैथोलिक मेट्रोपोलिटन आर्कबिशप थॉमस जे0 नेट्टो ने सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन गिरजाघर में गुड फ्राइडे के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।

इस दौरान मणिपुर और भारत के अन्य हिस्सों में ईसाइयों के खिलाफ हुई हिंसा का मुद्दा उठाया गया। ये भी कहा गया कि खासतौर से मणिपुर और उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सो में ईसाइयों को ‘‘असामाजिक ताकतों द्वारा क्रूरता और हिंसा’’का शिकार होना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ