टियर गैस गन का शेल फटा, एसएसपी और आरआई जख्मी

 


रुद्रपुर: यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त खबरों के अनुसार रुद्रपुर पुलिस लाइन में कुमाऊं डीआईजी के निरीक्षण के दौरान जवानों का अश्रु गैस गन के बैरल में शेल फट गया। जिसकी चपेट में आकर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा जख्मी हो गए। घटना के फौरन बाद दोनों अधिकारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज कुमाऊं डीआईजी योगेंद्र रावत पुलिस लाइन में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टीसी अश्रु गैस गन को पकड़कर डेमो लेने लगे। इस दौरान अचानक गन के बैरल का शेल फट गया। जिसकी चपेट में आने से एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए है। आरआई शर्मा के हाथ में चोट लगी है। अचानक हुई घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। फौरन दोनों को अस्पताल ले जाया गया है,जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ

Popular Post