चमोली: जंगलों में लगी आग स्कूल तक पहुंची,3 कमरों सहित फर्नीचर राख
चमोली : जनपद के कर्णप्रयाग के पास देवाल के जंगल में लगी आग अब स्कूल तक पहुंच गई। कल (बृहस्पतिवार) की रात्रि को इंटर कॉलेज के पीछे के जंगल में लगी अचानक आग से टीन सेट से बने तीन कमरे जलकर नष्ट हो गए हैं। इन कमरों के अंदर का फर्नीचर भी जलकर राख हो गया है।
आपको बता दें कि इस स्कूल के कमरों में हाईस्कूल की कक्षाऐं संचालित होती थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल के द्धारा दी गई जानकारी में बताया कि रात को जंगल की आग से विद्यालय के तीन कमरे व फर्नीचर जलकर खाक हो गया है। जैसा की आपको माूम ही है कि उत्तराखण्ड के जुगल धधक रहे हैं।
सरकार के तमाम प्रयास के वावजूद जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना ही राज्य भर से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। आको बता दें कि उततराखण्ड में एक नवंबर 2023 से अब तक जंगलों में आग लगने की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें 656.55 हेक्टेयर जंगल इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं।
टिप्पणियाँ