फ्लॉप हुई 400 की फिल्म, ‘‘ डिप्रेशन में बीजेपी के लोग’’ : तेजस्वी यादव

 


राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि ‘‘ भाजपा के लोग अवसाद में हैं।’’ उन्होंने लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य वाले भाजपा के नारे का संदर्भ देते हुए टिप्पणी की कि फिल्म भी फ्लॉप हो गई है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ 400 की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। बीजेपी के लोग डिप्रेशन में हैं। पूरे देश ने अपना मूड बना लिया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। भले ही वह (पीएम मोदी) आएं और जाएं। इसका बिहार में कोई प्रभाव नहीं है। वह आ सकते हैं, धोखा दे सकते हैं, जहरीली बयानबाजी कर सकते हैं और फिर अगले पांच साल के लिए गायब हो सकते हैं।’’

राजद नेता ने बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी पर भी उनके उस बयान पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो वह देश को पाकिस्तान के रूप में विभाजित करने का काम करेगी ’। तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि वह कितनी जल्दी आरएसएस की भाषा बोलने लगे हैं। तेजस्वी ने कहा, ‘‘ वो भी उसी के रंग में हो गए’। मेरी उनके लिए शुभकामनाएं हैं, लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि वह कितनी जल्दी आरएसएस के रंग में रंग गए।’

वहीं, तेजस्वी यादव ने मोदी की ‘‘ मंगलसूत्र ’’ वाली टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि बढ़ती कीमतों के कारण ज्यादातर महिलाएं सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नोटबंदी के बाद हुई कठिनाइयों और पुलवामा आतंकी हमले और सीमाओं पर चीनी सैनिकों के साथ झड़पों, कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री को हमें बताना चाहिए कि कोरोना के प्रकोप के दौरान नोटबंदी के बाद, पुलवामा आतंकी हमलों और सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ झड़पों में इतनी सारी महिलाओं से मंगलसूत्र छिन जाने के लिए कौन जिम्मेदार है। ’’

टिप्पणियाँ