भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

 


रुड़की: चुनावी आगाज के साथ ही रंजिशों का दौर भी शुरू हो गया है। यहां भाजपा नेता के घर पर बईकसवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर दो राउंड फायरिंग की है। रात में हुई फायरिंग से टफरातफरी मच गई है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और मामले की जानकारी ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। बहरहाल पुलिस ने तहरीर के अधार पर केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामनगर में भाजपा नेता रॉबिन चौधरी का घर है। बताया जा रहा है कि आधी रात के करीब एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर के बाहर पहुंचे और दो राउंड फायरिंग कर दी।

बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली उनकी कार में जाकर लगी। जबकि दूसरी गोली उनके घर के गेट पर जाकर लगी। गोली की आवाज सुनकर भाजपा नेता और उनके परिवार के लोग घर से बाहर आए तो बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में टफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है कि भाजपा नेता की किसी से रंजिश तो नहीं है।

टिप्पणियाँ