UK बोर्ड परीक्षाफल घोषित : हाईस्कूल में 89.14%,इंटर में 82.63 % बच्चे पास
देहादून: अब उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सुबह बजे जारी हो गया है। छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए uresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
10वीं की परीक्षा में जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की प्रियांशी शत प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद राजकीय इंटर कॉलेज रानीधारा हल्द्वानी के पीयूष व एसबीआइ इंटर कॉलेज हलदानी की कंचन जोशी संयुक्त रूप से 97.60 अंक लेकर मैरिट में पहला स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम रामनगर परिषद कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट व देहरादून शिक्षा निदेशालय मैम संयुक्त निदेशक डॉ0 मुकूल कुमार सती ने जारी किया।
इस बार 10वीं पर परिणाम 89.14 प्रतिशत व 12वीं का परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल, जसपुर की तनू चौहान ने यूबीएसई 12 वीं के रिजल्ट में टॉप किया था। वहीं, उत्तरकाशी की हिमानी और सितारगंज के राज मिश्रा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। हाईस्कूल की बात की जाए तो टिहरी गढ़वाल के शुशांत चंद्रवंशी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर उभरे थे।
टिप्पणियाँ